Rekha Vogue Arabia Photo Shoot Viral, Manish Malhotra Outfit में Sindoor Flaunt करते.. | Boldsky

2023-07-05 11

Sensational, iconic and unforgettable! Veteran actress Rekha’s cover shoot with Vogue Arabia is all of it and more. Her regal portraits from the photoshoot which were unveiled on July 3 broke the internet for reasons more than one. First up, it marked her first one-on-one interview in over two decades. And then, it is the ostentatious glam she is exuding in regal ensembles that the internet cannot stop obsessing over.Rekha collaborated with fashion designer Manish Malhotra, her go-to couturier, for the special project. We’re sure you have already stumbled upon Rekha’s photos in which she is seen posing in a heavily-embroidered long jacket teamed with Mughal-inspired headgear.

Rekha Classy Look Of Indian Style: रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में रेखा इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल को कैरी करे हुए दिखाई दे रही हैं. रेखा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में तो रेखा सिंदूर से अपनी मांग भरे नजर आ रही हैं.रेखा ने इंडियन स्टाइल के गोल्डन कलेक्शन में नजर आई हैं. हर एक ड्रेस में रेखा का अवतार फैंस के सामने खिलकर सामने आ रहा है. रेखा ने कुल 6 तरह के लुक लिए हैं. हर लुक में रेखा बेहद डिफरेंट लग रही हैं. रेखा का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया है. रेखा ने बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ड्रेस पहने हुए हैं. रेखा का एक ड्रेस अनारकली सूट है जिसमें वे घूमती हुईं दिखाई दे रही हैं. मनीष मल्होत्रा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है.

#RekhaVogueArabiaPhotoShoot
~HT.98~PR.111~ED.117~